राजस्थान में बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी लेना हुआ महंगा:अस्पतालों ने सूचना देने में देरी की तो 1000 रुपए लेट फीस देनी होगी
राजस्थान में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी लेना महंगा हो गया है। बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट की रजिस्ट्रेशन की एक्स्ट्रा कॉपी की फीस को 5 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही रिकॉर्ड की जांच करवाने पर भी 20 रुपए फीस देनी होगी। वहीं अस्पतालों ने जन्म या मृत्यु रजिस्ट्रेशन की सूचना देने में देरी की तो 250 से 1000 लेट फीस देनी होगी।
नगर निगम के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी नगर निकाय में डेथ और बर्थ सर्टिफिकेट के प्रावधान में बदलाव किया था। जिसके बाद नगरीय निकाय के स्तर पर पूर्व निर्धारित दरों में बदलाव कर नई दरों का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। ऐसे में अब भविष्य में डेथ और बर्थ सर्टिफिकेट देरी से बनवाने वालों को और ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
नगर निगम के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी नगर निकाय में डेथ और बर्थ सर्टिफिकेट के प्रावधान में बदलाव किया था। जिसके बाद नगरीय निकाय के स्तर पर पूर्व निर्धारित दरों में बदलाव कर नई दरों का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। ऐसे में अब भविष्य में डेथ और बर्थ सर्टिफिकेट देरी से बनवाने वालों को और ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।
No comments