Breaking News

शनि अमावस्या पर श्री सांवलिया जी में भक्तों का सैलाब, गूंजा 'सांवरा सेठÓ का नाम

चित्तौडग़ढ़ मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में शनि अमावस्या पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4 बजे से ही भक्तों का आगमन हुआ। हर अमावस्या पर यहां मेला लगता है, लेकिन शनि अमावस्या के कारण विशेष भीड़ देखी गई।
मंदिर 'सांवरा सेठÓ के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु राजस्थान ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, गुजरात, और महाराष्ट्र से भी आते हैं। शनि अमावस्या के दिन के कारण चतुर्दशी को भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। तड़के 4 बजे से लंबी कतारें लग गईं। मंगला आरती के बाद भी भक्तों की संख्या बढ़ती रही। दिनभर भगवान सांवलिया सेठ के विशेष श्रृंगार का आयोजन किया गया।

No comments