जयपुर में घूमर महोत्सव: माली-सैनी समाज की नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन
जयपुर में राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा के तत्वाधान में आयोजित घूमर महोत्सव में पारंपरिक नृत्य और संगीत की धूम मची। सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में, इस आयोजन का नेतृत्व काजल सैनी ने किया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने घूमर नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दीं और डीजे संगीत पर भी जलवा बिखेरा।
महोत्सव में 'बेस्ट कपलÓ, 'बेस्ट मेल डांसरÓ, और 'बेस्ट फीमेल डांसरÓ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। भवानी शंकर माली ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना और पारंपरिक लोक-संस्कृति को बढ़ावा देना था। सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का संकल्प लिया।
महोत्सव में 'बेस्ट कपलÓ, 'बेस्ट मेल डांसरÓ, और 'बेस्ट फीमेल डांसरÓ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। भवानी शंकर माली ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना और पारंपरिक लोक-संस्कृति को बढ़ावा देना था। सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का संकल्प लिया।
No comments