Breaking News

संसद में टली 'छावाÓ की स्क्रीनिंग, पीएम देखने वाले थे फिल्म

विक्की कौशल की फिल्म छावा पूरी दुनिया में छाई हुई है। औरंगजेब विवाद के बीच मूवी देशभर में सुर्खियों बटोर रहीं हैं। पीएम समेत अन्य बीजेपी नेता इस फिल्म को सांसद में देखने वाले थे। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में 27 मार्च को छावा की स्पेशेल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस खास स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर विक्की कौशल, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी मौजूद रहने वाले थे। कुछ कारणों के चलते, इसकी स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई है। छावा इस साल की सबसे मशहूर फिल्म रही है।

No comments