Breaking News

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बढ़ाई चौकसी

आगामी चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने आध्यात्मिक विकास केंद्र में परिचालन तैयारियों की समीक्षा की है, जिसमें 9 दिवसीय नवरात्र उत्सव के दौरान तीर्थयात्रियों की अपेक्षित वृद्धि का प्रबंधन करने के लिए सभी हितधारकों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच एकीकृत प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्राइन बोर्ड आलोक मौर्य, एस.एस.पी. सुरक्षा, एस.एस.पी. रियासी परमबीर सिंह , कमांडैंट, सी.आर.पी.एफ., संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश शर्मा सहित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।

No comments