नीबूवर्गीय फलों की उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
अखिल भारतीय समन्वित फल अनुसंधान परियोजना के अन्तर्गत कृषि अनुसंधान केन्द्र, श्रीगंगानगर की ओर से बुधवार को नीबूवर्गीय फलों की उत्पादन तकनीक पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारीगण एवं किन्नों उत्पादको सहित 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में डॉ. एन.के. शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान, श्रीगंगानगर ने अपने उद्बोधन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को किन्नू उत्पादकों के लिए फायदेमंद बताया। श्रीगंगानगर के अतिरिक्त निदेशक कृषि, श्रीगंगानगरडॉ. गोपाल लाल कुमावत ने कहा कि बाग लम्बे समय का निवेश है। राजस्थान में नीबूवर्गीय फसलों का उत्पादन एक बड़े भू-भाग पर किया जाता है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से बढ़ता जा रहा है।
No comments