Breaking News

कांग्रेस में जो पदाधिकारी सक्रिय नहीं उन्हें हटाया जाएगा-भादू

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक मूलाराम भादू ने कहा है कि जो पदाधिकारी संगठन में सक्रिय नहीं हैं, उनको हटा दिया जाएगा। उनकी जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन और आने वाले स्थानीय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मौका दिया जाएगा।
भादू और अंकुर मगलानी बुधवार को सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र की सादुलशहर और मिर्जावाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकों को संबोधित कर रहे थे।  जिलाध्यक्ष मगलानी ने कहा कि इन बैठकों के दौर के बाद निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा। उन्होंने जिला कार्यकारिणी में लगभग 50  प्रतिशत निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदलने के संकेत दिए।

No comments