Breaking News

मोरजंडखारी की नंदीशाला में मारपीट, रुपए छीने

सादुलशहर थाना में मोरजंड खारी गांव की  नंदीशाला में एक व्यक्ति से मारपीट कर 25 हजार रुपए छीन लेने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सुंदर सिंह ने मंगलवार शाम रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह सोमवार शाम को गांव की नंदीशाला में पशुओं को चारा डाल रहा था। वहीं पास में संदीप भी सेवा कार्य कर रहा था। तभी सुरेंद्र तथा भानुप्रताप सिंह वहां आए। उससे मारपीट तथा  जाति सूचक गाली गलौज करने लगे। दोनों मारपीट कर उसकी जेब से 25 हजार रुपए निकाल ले गए।

No comments