Breaking News

चलती ट्रेन से बाहर कूड़ा फेंक रहा था रेलवे अधिकारी, वीडियो वायरल पर हुआ एक्शन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेलवे का एक बड़ा अफसर चलती ट्रेन से कचरा बाहर ट्रैक पर फेंकता दिख रहा है। वीडियो 49 सेकंड का है। इसमें अफसर डस्टबिन से कचरा उठाकर लापरवाही से पटरी पर फेंक देता है। काफी लोग इस अधिकारी की आलोचना कर रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने अधिकारी के खिलाफ  तुरंत एक्शन लिया। रेलवे ने बताया कि अफसर को 27 फरवरी को हटा दिया गया है। यह घटना भी 27 फरवरी को ही हुई थी। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। रेल मंत्रालय ने लिखा, 'इस कर्मचारी को 27 फरवरी को हटा दिया गया, उसी दिन जिस दिन उसने यह काम किया था।Ó

No comments