Breaking News

होली पर कहीं महंगाई की मार तो कहीं आम लोगों को बड़ी राहत

होली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता समेत कई शहरों में ईंधन के दाम 4 पैसे से लेकर 1 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। हालांकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है। दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

No comments