Breaking News

बिजली बंद रहेगी

श्रीगंगानगर में विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण मंगलवार सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक शहर के कुछ इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
तीन पुली उपचौकी से निकलने वाले समस्त फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहने से  गुरु हरकृष्ण पब्लिक  स्कूल, जेड क्षेत्र के कुछ गांव, एसजीएन खालसा स्कूल एवं कॉलेज, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय  महाविद्यालय,  रिद्धि-सिद्धि - 7, गोविंद नगर, वसंत विहार, 01 जेड गांव, लॉ कॉलेज और आसपास के इलाके की बिजली बंद रहेगी।

No comments