Breaking News

गंग कैनाल में सफाई के बाद में नरमा की बिजाई के लिए अढ़ाई हजार क्यूसेक पानी देने की मांग

ग्रामीण किसान मजदूर समिति कोर कमेटी की बैठक का आयोजन गजसिंहपुर कस्बे के व्यापार मंडल भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जीकेएस प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह राजू ने की। बैठक में गंगनहर में पानी की बन्दी के दौरान पंजाब वाले हिस्से में  आरडी-45 से राजस्थान सीमा पर खखां हैड तक सफाई करवाने व क्रिटिकल कोट्स को रिपेयर पर चर्चा कीगई।
पंजाब सरकार को इसके लिए राजस्थान द्वारा  80 लाख रूपये भेजे गये हैं। राजस्थान सरकार द्वारा हर हाल में पंजाब वाले हिस्से में नहर की सफाई होनी चाहिए। बैठक में राजस्थान सरकार से गंगनहर में मई माह में 2500 क्यूसेक पानी चलाने की मांग की गई।

No comments