Breaking News

कोटा में सिटी बस डिपो में हंगामा:निष्काषित कर्मचारियो ने बसें रोकी

कोटा में सिटी बस डिपो में आज सोमवार सुबह हंगामा हो गया। निष्कासित कर्मचारियों ने जैसे ही बसों को डिपो से जाने से रोका तो मौके पर मौजूद सुपरवाइजर व अन्य ड्राइवर ने इसका विरोध जताया। दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस व धक्कामुक्की हुई। बस का एक ड्राइवर लोहे की रॉड लेकर हमला करने पर उतारू हो गया। जिसे मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पकड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चला। बाद में निष्काषित कर्मचारियों ने कम्पनी के सुपरवाइजर, ड्राइवर सहित अन्य लोगों के खिलाफ गुमानपुरा थाने में मारपीट की शिकायत दी।

No comments