रखरखाव के लिए आज बंद रहेगी बिजली
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रीगंगानगर विद्युत लाइनों के रखरखाव के मद्देनजर आज 6 मार्च को श्रीगंगानगर शहर में कई इलाकों में बिजली बंद रखेगा। निगम की विज्ञप्ति के अनुसार तीन पुली स्थित ज एसएस से निकलने वाले गंगासिंह फीडर की विद्युत सप्लाई गुरुवार दोपहर 1 से 3 बजे तक बंद रखी जाएगी। इससे लॉयलपुर फार्म स्टेडियम, खालसा कॉलेज, श्री भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय, रिद्वि-सिद्धि -7 का कुछ ऐरिया लॉ कॉलेज एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित होगा।
No comments