Breaking News

हवा भरते टायर फटने से घायल अधेड़ की मौत

श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर रीको उद्योग विहार के समीप एक प्राइवेट हॉस्पिटल में विगत 23 फरवरी से घायल हालत में उपचार दिन एक अधेड व्यक्ति की कल रात मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक राजियासर थाना क्षेत्र के गांव श्योदानपुरा निवासी रामावतार कुम्हार विगत 23 फरवरी को अपने गांव के नजदीक एक टायर पंचर की दुकान पर अपने ऊंट गाडा के टायर में हवा भरते समय टायर फटने से बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे पहले सूरतगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

No comments