Breaking News

अयोध्या में एक साल में बनेगा राम मंदिर संग्रहालय

श्री राम मंदिर परिसर में भगवान राम के जीवन को दर्शाने वाला संग्रहालय एक साल के भीतर चालू हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हमने एक कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो संग्रहालयों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक पर काम करेगी। उन्हें एक स्क्रिप्ट की जरूरत है जिसके आधार पर वे बताएंगे कि इमर्सिव तकनीक, कलाकृतियां आदि कैसे और कहां की जाएंगी। इस प्रक्रिया में करीब दो महीने लगेंगे।

No comments