Breaking News

अग्रवाल सदन की आमसभा एवं होली स्नेह मिलन का आयोजन

श्रीगंगानगर में सूरतगढ़-पदमपुर मार्ग पर स्थित अग्रवाल सदन की आमसभा एवं होली स्नेह मिलन रविवार को आयोजित किया गया। आम सभा बैठक में सदन के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। 20 नए ट्रस्टी बनाने, अग्र समाज से विकास कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग की अपील अध्यक्ष रमेश खदरिया ने की।
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में अग्र समाज के महिला-पुरूष एवं बच्चे उपस्थित थे। संस्था के सचिव दीनदयाल चमडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष सतीश गोयल, प्रेम प्रकाश गर्ग, सुशील अग्रवाल, रवि चमडिय़ा, अजय गुप्ता, विजय गोयल, कैलाश मित्तल, भानूप्रकाश गर्ग, सीए पवन मित्तल, गौरीशंकर मित्तल, श्याम बगडिय़ा, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, डा. अशोक गर्ग आदि उपस्थित थे।

No comments