पुलिस वाले की कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवतियां घायल
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में पुरानी शुगर मिल के नजदीक शनिवार शाम एक कार की टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार दो युवतियां घायल हो गईं। इनमें एक व्यक्ति के काफी गंभीर चोट आई है। उसके पांव में फ्रैक्चर हो गया है। जिस कार से टक्कर हुई है, वह जवाहरनगर थाना अधीन साधुवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई की है। मामला पुलिस वाले से जुड़ा है।
पुलिस के मुताबिक घायल हुई दोनों युवतियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक युवती सुमन वर्मा को बाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। दीपिका के भी पांव में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह युवतियां बाजार से खरीदारी करने के लिए जा रही थीं। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना शाम करीब 5 बजे हुई। कार में दो-तीन व्यक्ति सवार थे लेकिन एएसआई का कहना है कि उनकी कार को उनका ही कोई मिलने वाला मांग कर ले गया था।
पुलिस के मुताबिक घायल हुई दोनों युवतियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक युवती सुमन वर्मा को बाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। दीपिका के भी पांव में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह युवतियां बाजार से खरीदारी करने के लिए जा रही थीं। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना शाम करीब 5 बजे हुई। कार में दो-तीन व्यक्ति सवार थे लेकिन एएसआई का कहना है कि उनकी कार को उनका ही कोई मिलने वाला मांग कर ले गया था।
No comments