वरीयताक्रम और पानी की उपलब्धता के अनुसार चलाई जाएंगी नहरें
श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई। सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी नहरें वरीयताक्रम और पानी की उपलब्धता के अनुसार चलाई जाएंगी।
बैठक में भारत-पाक बॉर्डर लाइन स्थित एमएल नहर के किसान भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि गत रात उनकी बारी पिट गई है, इसलिए क्षतिपूर्ति की जाए। समिति की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी नहर को लगातार चलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं सदस्य बॉबी बराड़ ने प्रस्ताव रखा कि अगर विभाग की ओर से गंगनहर की साफ-सफाई नहीं करवानी है तो 1 से 20 अप्रैल तक नहरबंदी नहीं ली जाए।
बैठक में भारत-पाक बॉर्डर लाइन स्थित एमएल नहर के किसान भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि गत रात उनकी बारी पिट गई है, इसलिए क्षतिपूर्ति की जाए। समिति की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी नहर को लगातार चलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं सदस्य बॉबी बराड़ ने प्रस्ताव रखा कि अगर विभाग की ओर से गंगनहर की साफ-सफाई नहीं करवानी है तो 1 से 20 अप्रैल तक नहरबंदी नहीं ली जाए।
No comments