Breaking News

ट्रेक्टर की बकाया किश्तें जमा नहीं करवाई, खुर्द-बुर्द कर दिया

श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 1 एसटीआर में रहने वाले एक व्यक्ति से फायनेंसशुदा ट्रेक्टर खरीद लिया गया।
फायनेंस की बकाया किश्तें जमा करवाने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन आरोपियों ने किश्तें न जमा करके ट्रेक्टर को ही खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार पीडि़त ध्यान सिंह ने रिपोर्ट दी कि चक 365 हैड निवासी बलजीत सिंह व 5 एसजीएम निवासी लखवीर सिंह मेरा ट्रेक्टर खरीद कर ले गये थे। आरोपियों ने बकाया फायनेंस की राशि जमा नहीं करवाई और ट्रेक्टर को खुर्द-बुर्द कर दिया।

No comments