मूंगफली तेल और चना दाल के दामों में गिरावट
त्योहारी सीजन में मूंगफली तेल, चना दाल व बेसन का मूल्य में काफी गिरावट आई है। लेकिन भीलवाड़ा में नमकीन व्यापारी अब भी 280 से 300 रुपए प्रतिकिलो के भाव से ही ग्राहकों से दाम वसूल रहे हैं। मूंगफली तेल के भाव टूटकर पिछले कुछ साल पहले के लेवल पर आ गए है। वहीं चना दाल में 25 रुपए किलोग्राम की गिरावट आई है। पहले जहां एक टीन मूंगफली का 2800 से 3000 रुपए में आ रहा था। वह अब 2300 से 2400 रुपए में आने लगा है। जबकि चना दाल 140 से 145 रुपए के स्थान पर 75 से 80 रुपए किलो में मिल रही है। मूंगफली का तेल 188 रुपए से घटकर 153 रुपए किलो पर आ गया है।
No comments