Breaking News

पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में यात्रा करा रहा था कांस्टेबल, जुर्माना वसूला तो टीटीई से भिड़ा

नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन में 10 मार्च को एक पुलिस कांस्टेबल और टीटीई के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जीआरपी नई दिल्ली के कांस्टेबल एमके मीणा ने अपनी पत्नी को एसी कोच में मुफ्त में सफर कराने के लिए टीटीई से बहस की। टीटीई ने नियमों का पालन करते हुए महिला को स्लीपर कोच में भेज दिया और 530 रुपये का जुर्माना भी वसूला। वीडियो में कांस्टेबल टीटीई से कहता दिख रहा है कि वह वीडियो न बनाए, अन्यथा उसे उठा ले जाएगा। इस संबंध में टीटीई ने कोटा के सीनियर डीसीएम को शिकायत की है।

No comments