Breaking News

लैंड फॉर जॉब स्कैम- तेजप्रताप और हेमा को मिली जमानत

50 हजार के निचले मुचलके पर बेल; सीबीआई ने 78 लोगों को बनाया है आरोपी
लैंड फॉर जॉब केस में आज यानी मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर बेल दी है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे।
लैंड फॉर जॉब केस के वकील वरूण जैन ने बताया- '1 सिक्योरिटी और 50 हजार मुचलके पर जमानत दी गई है। गवाहों से टेम्परिंग नहीं करना है। देश छोड़कर जाने से पहले कोर्ट को बताना होगा। इस कंडीशन पर बेल दी गई है।Ó
Óतेजस्वी और लालू यादव को पहले ही बेल मिल गई थी। आज कुल 70 आरोपियों को समन जारी था। जिसमें 3-4 को समन नहीं मिला था। करीब 50 आरोपी आज कोर्ट में पेश हुए। जिन्होंने आज बेल याचिका दायर की थी, उन्हें जमानत मिल गई है।

No comments