Breaking News

15 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराया तो लगेगा दुगना जुर्माना

प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुर-प्रथम ने वाहन स्वामियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। जिन भार वाहन स्वामियों ने वर्ष 2025-2026 का अग्रिम कर या वर्ष 2024-25 का अंतर कर अभी तक जमा नहीं कराया है, उनके पास बिना शास्ति के कर जमा करने का सुनहरा अवसर है। वाहन स्वामी 15 मार्च, 2025 तक यह कर जमा कर सकते हैं। इसके बाद कर जमा करने पर 31 मार्च, 2025 तक 1.5 प्रतिशत की पेनल्टी देय होगी। बिना कर के संचालित पाए जाने वाले वाहनों को जब्त भी किया जा सकता है।

No comments