Breaking News

एमडीएस यूनिवर्सिटी दीक्षान्त समारोह 29 को, मेरिट लिस्ट जारी

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने 29 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के तहत मैरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी। विद्यार्थियों से इन मैरिट लिस्ट पर सात दिन में आपत्ति मांगी है। बता दें कि हर बार 30 दिन का समय दिया जाता था। लेकिन तारीख नजदीक होने के कारण समय कम दिया। परीक्षा नियंत्रक सुनील टेलर के अनुसार परीक्षा 2023 सेमेस्टर व प्रोफेशन तथा वर्ष 2024 स्नातकोत्तर एवं प्रोफेशनल वार्षिक (पीजी) परीक्षाओं में वरीयता क्रम में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की अस्थायी योग्यता सूचियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।

No comments