खाटू में बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकले: चांदी रथ को छूने में होड़, पुलिस ने संभाला; श्रद्धालुओं पर इत्र की बौछार
सीकर के खाटू में फाल्गुनी एकादशी के मुख्य मेले पर 125 किलो चांदी से बने डेढ़ करोड़ रुपए के भव्य रथ में आज सोमवार को बाबा श्याम का नगर भ्रमण निकला। इस दौरान भक्तों की भीड़ रथ को छूने के लिए आगे बढ़ी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
रविवार रात से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा है। सभी 14 लाइन फुल हैं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं। भक्तों पर ठंडे पानी और इत्र की बौछार की जा रही है।
बीकानेर के नोखा में तैयार किए गए रथ को जीप पर सजाया गया है। यात्रा प्राचीन श्याम कुंड से शुरू होकर, अस्पताल चौराहा और पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार के कबूतर चौक पर समाप्त होगी। नगर भ्रमण में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
रविवार रात से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा है। सभी 14 लाइन फुल हैं और 75 फीट ग्राउंड पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए कतारबद्ध हैं। भक्तों पर ठंडे पानी और इत्र की बौछार की जा रही है।
बीकानेर के नोखा में तैयार किए गए रथ को जीप पर सजाया गया है। यात्रा प्राचीन श्याम कुंड से शुरू होकर, अस्पताल चौराहा और पुराना बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार के कबूतर चौक पर समाप्त होगी। नगर भ्रमण में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
No comments