Breaking News

कोचिंग योजना के पैसे के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

कांग्रेस ने वॉकआउट किया; शिक्षा मंत्री बोले- कांग्रेस ने शिक्षा का बंटाधार कर दिया
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अनुप्रति कोचिंग योजना का पैसा नहीं मिलने के मुद्दे पर आज राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- कांग्रेस ने हिंदी मीडियम के स्कूलों पर केवल अंग्रेजी का बोर्ड लटका दिया। कांग्रेस ने केवल बोर्ड लटकाने के काम किए थे, इन्होंने शिक्षा का बंटाधार कर दिया।
कांग्रेस विधायक रफीक खान के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- टारगेट के हिसाब से अनुप्रति योजना के तहत कोचिंग इंस्टीट्यूट का चयन किया है। इस योजना का अध्ययन करने के लिए पंजाब सहित कई राज्यों के अफसर आए हैं। हमारी सरकार ने अच्छी तरह योजना को चला रखा है। कांग्रेस सरकार के समय के बकाया का भुगतान भी हमने किया है। हमने इसमें 50 हजार स्टूडेंट्स को फायदा देने का टारगेट रखा है।

No comments