Breaking News

लक्खी मेले के समापन के बाद अब बंद रहेंगे खाटूश्याम बाबा के कपाट

होली के पर्व पर खाटू नरेश की विशेष सेवा पूजा के चलते धुलंडी की शाम तक श्याम बाबा के पट बंद होंगे। 14 मार्च को होली पर्व पर श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा व दिनांक 15 मार्च को तिलक होने के कारण श्याम बाबा के दर्शन 13 मार्च की रात 10 बजे से बंद कर दिए जांएगे। 15 मार्च को शाम पांच बजे पट खुलेंगे। ऐसे में भक्तों के 43 घंटे बाबा के दर्शन नहीं हो सकेंगे। खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में पहली बार वीआईपी कल्चर बंद हुआ तो बाबा श्याम का दीदार करने आने वाले भक्तों को थोड़ी राहत मिली है। इस बार के श्याम मेले में भक्तों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह महाकुम्भ और बोर्ड की परीक्षा मानी जा रही है।

No comments