बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह ने मान सरकार को दिया सुझाव
पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं टर्बनेटर के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह किसी का भी घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं। हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उससे समझाइश की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां एक परिवार एक छत के नीचे रह रहा है उसे छत को गिरा देना ठीक नहीं है।

No comments