आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से, 42,856 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
भीलवाड़ा जिले में 20 मार्च से शुरू होने वाली आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से की जा चुकी है। डाइट के आंकडों के अनुसार इस बार कक्षा 8वीं में 42 हजार 856 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में 336 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से संबंधित थानों में सुरक्षित रखवाया है। शाला दर्पण पोर्टल पर प्रवेश-पत्र और परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।

No comments