Breaking News

लालगढ़ जाटान नगरपालिका खत्म करने पर कांग्रेस ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

जिला कांग्रेस श्रीगंगानगर के अध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा है कि स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से पहले वार्डों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन की प्रक्र्रिया पर कांग्रेस की कड़ी नजर रहेगी। कहीं भी गलत पुनर्सीमांकन नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को पुनर्सीमांकन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश देते हुए उक्त बात कही। कहीं कुछ गलत हो रहा है तो निर्धारित मापदंडों, नियमों का हवाला देते हुए पूरी तैयारी से तत्काल सक्षम अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाएं। बैठक में सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर ने पुनर्सीमांकन की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए आपत्ति दर्ज करवाने की विस्तृत जानकारी दी।

No comments