Breaking News

प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री: गोदारा

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का नई धानमंडी के दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में वीसी के माध्यम से प्रसारण किया गया।
इससे पूर्व जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य, जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला प्रमुख कविता रेगर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद, पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाभार्थी विक्रम चितलांगिया से मुख्यमंत्री ने संवाद भी किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

No comments