लालगढ़ जाटान में राज्य सरकार और विधायक के खिलाफ जुलूस निकाला
श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान की नगर पालिका को चार साल बाद ग्राम पंचायत घोषित करने के विरोध में शनिवार को यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, मनरेगा श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों व आम लोगों ने कस्बे मेें जुलूस निकाला। सुबह करीब 11 बजे आंदोलनकारी पेट्रोल पंप पर एकत्रित होने लगे। यहंा उन्होंने एक टेंंपों पर लाउडस्पीकर लगाकर राज्य सरकार और विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे में जुलूस निकाला।
आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संजीव अग्रवाल, आंनद मारवाल, ओमप्रकाश मारवाल व जगदीश दौवण आदि ने कहा कि सरकार के मनमाने फैसले से 75 सफाई कर्मचारी ,150 नरेगा मजदूर, 20 संविदा कर्मचारी, फायर ब्रिगेड ड्राइवर, ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर, टीपर ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, पार्क माली, बिजली लाइन मैन व संविदा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।
आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संजीव अग्रवाल, आंनद मारवाल, ओमप्रकाश मारवाल व जगदीश दौवण आदि ने कहा कि सरकार के मनमाने फैसले से 75 सफाई कर्मचारी ,150 नरेगा मजदूर, 20 संविदा कर्मचारी, फायर ब्रिगेड ड्राइवर, ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर, टीपर ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, पार्क माली, बिजली लाइन मैन व संविदा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।
No comments