Breaking News

हनी ट्रैप मामले में सेतिया कॉलोनी की दो युवतियां काबू, दो युवकों की तलाश

श्रीगंगानगर में हनी ट्रैप के जाल में फंसे एक किसान को नई धानमंडी के एक व्यापारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बचा लिया। पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाली दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो युवतियों के दो साथी युवक भागने में कामयाब हो गए।
हनी ट्रैप गिरोह के खिलाफ  मंगलवार देर रात को  कोतवाली में पीडि़त किसान जसवीर सिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया। जांच कर रहे एएसआई कृष्णचंद्र सिहाग ने बताया कि सेतिया कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली दो युवकों किरणदीप कौर और  जसप्रीत कौर को गिरफ्तार किया गया है। इनके दो साथियों सन्नी तथा मलकीतसिंह की तलाश की जा रही है।

No comments