अजमेर में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन: उपराष्ट्रपति को ज्ञापन, संसद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद ने अजमेर में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पर जिला कलेक्टर को उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राष्ट्रीय गौरव महाराणा सांगा के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी पर कार्रवाई करने की मांग की। परिषद के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने बताया कि सुमन की टिप्पणी ने न केवल जातिविशेष बल्कि पूरे देश के नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। महाराणा सांगा के योगदान की सराहना करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सपा सांसद ने जानबूझकर जातीय विद्वेष फैलाने का प्रयास किया, जिसे राष्ट्र के गौरव का अपमान मानते हुए उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है।
No comments