Breaking News

वन विभाग में दो रेंजरों के बीच हुए विवाद का मामला थाने पहुंचा

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के उप वन संरक्षक कार्यालय में रेंज स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान एक सीनियर और जूनियर अफसर के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। यह विवाद कथित बदसलूकी और जातिगत गालीगलौज की वजह से गंभीर हो गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 22 मार्च को दोपहर बाद की बताई जा रही है। डूंगरा मुख्यालय सज्जनगढ़ के निवासी क्षेत्रीय वन अधिकारी शांतिलाल चावला ने घाटोल के रेंजर विश्वेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ राजतलाब थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि बैठक के दौरान हुए विवाद के बाद चौहान ने चावला को धमकी दी और कथित रूप से जातिगत टिप्पणियाँ कीं। घटना से चावला अवसाद में हैं और उन्होंने बताया कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments