एनएसई ने सोमवार की वीकली एक्सपायरी का फैसला टाला
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एफएंडओ एक्सपायरी डे को बदलने के अपने फैसले को सोमवार तक टाल दिया है। इससे पहले ने कहा था कि 4 अप्रेल से एक्सपायरी गुरुवार की जगह सोमवार को होगी। यह निफ्टी के मंथली, क्वार्टर्ली और हाफ ईयरली कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी लागू होने वाला था। निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट और निफ्टी नेक्स्ट 50 के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स के मंथली और तिमाही एक्सपायरी दिन भी एक्सपायरी महीने के अंतिम सोमवार को ट्रांसफर किए जाने थे। अभी निफ्टी के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार को होती है।
No comments