राज्यपाल और मुख्यमंत्री बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
कल बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर में रहेंगे। यह अवसर कई वर्षों बाद आया है जब दोनों बीकानेर में होंगे। वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आएंगे। राज्यपाल महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के नौंवी दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जहाँ वे विभिन्न विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके आने के चलते प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है और सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं।
No comments