Breaking News

पाली में 5 महीने बाद एफआईआर दजर्: आरोपी पकड़े जाने पर पुलिस ने पीडि़त को बुलाया

पाली में 5 महीने बाद एक मामले की एफआईआर दर्ज की गई, जब तीन आरोपी पकड़े गए और उन्होंने वारदात को स्वीकार किया। घटना के अनुसार, तीन युवक बर्तन और गहने चमकाने के बहाने सोने के गहने ले भागे। पीडि़त धन्नाराम ने पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन तब मामला दर्ज नहीं हुआ। बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पीडि़त को थाने बुलाकर एफआईआर दर्ज की। एसएचओ सहदेव चौधरी का कहना है कि आरोपियों से गहने बरामद करने का प्रयास जारी है।

No comments