Breaking News

प्रतापगढ़ के भू-माफिया जानशेद की 12 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम-1988 की धारा 24 (3) के तहत राजस्थान पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई की हैं। प्रतापगढ़ के आदतन अपराधी अखेपुर की बगवास निवासी जानशेद खान की 12 करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दी गई। ये 6.74 हेक्टेयर कृषि भूमि हैं, इसके संबंध में प्रतापगढ़ के तत्कालीन एसपी अमित कुमार ने रिपोर्ट बना कर आयकर विभाग को भेजी थी। जांच के बाद आयकर विभाग ने प्रतापगढ़ तहसीलदार व सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिए थे। साथ ही आदेश दिए कि जानशेद व उसके साथियों की प्रॉपर्टी किसी भी सूरत में ट्रांसफर नहीं हो सके। आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि जानशेद से प्रताडि़त होकर एक प्रतिष्ठित व्यक्ति मुस्तफा बोहरा आत्महत्या कर चुके हैं।

No comments