Breaking News

भीलवाड़ा में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर रेड

कांग्रेस नेता के गोदाम और घर भी टीम के पहुंचने की सूचना ,कार्रवाई जारी
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने भीलवाड़ा आज सुबह रेड डाली है। रेड की कार्रवाई स्क्रैप कारोबारी और कांग्रेस नेता ओम नारायणीवाल पर की गई है। आज सुबह से जीएसटी की टीम भीलवाड़ा में इस लोहा व्यापारी के यहां पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दे रही है ।
फिलहाल टीम द्वारा कोई जानकारी इस कार्रवाई के संबंध में साझा नहीं की । लेकिन आज सुबह जीएसटी की टीम भीलवाड़ा पहुंची और यहां गांधी नगर मिर्च मंडी के पास भीलवाड़ा स्क्रेप के नाम से लोहा कारोबारी के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के भीलवाड़ा में कार्रवाई की सूचना के बाद यहां दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा व्यापारी के लगभग सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई ।
इस व्यापारी के गोदाम और घर पर भी भी टीम के पहुंचने की सूचना मिली है । टीम के अधिकारी इस कार्रवाई संबंध में फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं , उनकी कार्रवाई जारी है।

No comments