Breaking News

रोजगार का महाकुंभ, 8 मार्च को मिलेगा युवाओं को सुनहरा मौका

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल शनिवार को जयपुर में आयोजित होने जा रहा मेगा रोजगार मेला न सिर्फ युवाओं के लिए नौकरी पाने का अवसर होगा, बल्कि यह राज्य सरकार की रोजगार नीति की बड़ी पहल भी साबित हो सकता है। 8 मार्च को होने वाले इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 40 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी और नौकरियां उपलब्ध कराएंगी। इस पहल से न केवल बेरोजगारी दर में कमी आएगी, बल्कि राज्य के युवा अपने करियर की नई दिशा भी तय कर पाएंगे।
राज्य सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 1.50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। बजट 2025 में सरकार ने रोजगार मेलों, कैंपस इंटरव्यू और नए निवेश के जरिए निजी क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने की घोषणा की थी।

No comments