Breaking News

सज्जनगढ़ मानसून पैलेस की पहाडिय़ों तक पहुंची आग:दूसरे दिन भी टूरिस्ट की एंट्री बंद

उदयपुर के सज्जनगढ़ सेंचुरी में लगातार शुक्रमवार को चौथे दिन आग भड़क रही है। अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। इससे पहले गुरुवार को आग सेचुरी से सटे भैरू बाग और उसके आस-पास के इलाकों में थी। अब ये आग सज्जनगढ़ मानसून पैलेस की ऊंची पहाडिृय़ों की तरफ बढ़ रही है।
इधर, आग को देखते हुए लगातार दूसरे दिन मानसून पैलेस और बायोलॉजिकल पार्क में टूरिस्ट की एंट्री को बंद किया गया है। 14 फायर ब्रिगेड से लगातार आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे। विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि सूखी घास की वजह से ये आग लगातार भड़क रही है।

No comments