राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को बनाया कैप्टन
इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स टीम ने बड़ा बदलाव किया है। अब तक टीम की कमान संभालने वाले संजू सैमसन की जगह ऑलराउंडर रियान पराग अब कमान संभालेंगे। हालांकि संजू सैमसन भी बतौर बैट्समैन टीम का हिस्सा रहेंगे। संजू ने ही टीम मीटिंग के दौरान रियान पराग का नाम अनाउंस किया। पराग ने बुधवार को प्रैक्टिस मैच में 64 बॉल पर नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी।
No comments