पेपरलीक मामले में भरतपुर से ट्रेनी एसआई को पकड़ा
राजस्थान एसओजी की टीम ने आज एक और ट्रेनी एसआई को भरतपुर से डिटेन किया है। एसओजी की टीम ट्रेनी एसआई वीरेंद्र मीणा से पूछताछ कर रही हैं। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- ट्रेनी एसआई से पहले पूछताछ की जाएगी। उस के बाद आगे का एक्शन लिया जाएगा। हमारी टीमें वीरेंद्र मीणा ट्रेनी एसआई को भरतपुर पुलिस लाइन से पूछताछ के लिए लाई है। एसआई के परिजनों और अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई हैं। सूत्रों की मानें तो एसओजी एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा एक्शन करने का प्लान बना रही है।
No comments