भोले भाले लोगों के नाम पर बैंक खाता खोलकर साइबर ठगी के मामले बढ़े
जोधपुर और जोधपुर जिले में दूसरों के नाम पर बैंक खाता खोलने और साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। ठग भोले भाले लोगों को कमीशन के लालच में फंसाते हैं और उनके नाम से बैंक खाता खुलवाकर उसमें ठगी की राशि डालते हैं। ऐसे दो मामले जोधपुर जिले में सामने आए हैं। पहला मामला माता का थान थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की रिपोर्ट के अनुसार अनिल विश्नोई और राजकमल बिश्नोई ने उसके बेटे के नाम से बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी की। दूसरा मामला ओसिया थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि राकेश गहलोत ने उसके नाम से एसबीआई बैंक खाता खुलवाया और उसमें लेनदेन कर धोखाधड़ी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस लोगों से साइबर ठगी के प्रति जागरूक रहने की अपील कर रही है, लेकिन ठग कानूनी प्रक्रियाओं का लाभ उठाकर बच निकलते हैं।
No comments