पंजाब में क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मरम्मत के साथ होगी बर्म कटिंग, होगी गंगनहर में बंदी
श्रीगंगानगर की मुख्य नहर गंगनहर में अगले माह बीस दिन पानी की बंदी ली जाएगी। इस अवधि में नहर के पंजाब वाले हिस्से में लाइनिंग की मरम्मत के साथ नहर में उगे झाड़-झंखाड़ की सफाई का काम होगा। जिसमें राजस्थान वाले हिस्से में हैडों के गेटों की मरम्मत करवाना प्रस्तावित है।
इसके लिए गंगनहर में बंदी 1 से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है। इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की पंजाब के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। बंदी के दौरान गंगनहर के पंजाब वाले हिस्से में करवाए जाने वाले कार्यों का खाका भी तैयार हो चुका है। जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला के अनुसार पंजाब वाले हिस्से में गंगनहर की लाइनिंग में तीन जगह आए कट की मरम्मत के साथ-साथ बर्म कटिंग करवाने पर सहमति बनी है।
इसके लिए गंगनहर में बंदी 1 से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है। इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की पंजाब के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है। बंदी के दौरान गंगनहर के पंजाब वाले हिस्से में करवाए जाने वाले कार्यों का खाका भी तैयार हो चुका है। जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला के अनुसार पंजाब वाले हिस्से में गंगनहर की लाइनिंग में तीन जगह आए कट की मरम्मत के साथ-साथ बर्म कटिंग करवाने पर सहमति बनी है।
No comments