नारी शक्ति को देंगे स्किल कोर्सेज फीस में 50 फीसदी छूट
श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टांटिया विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन सुनीता टांटिया ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में वर्ष 2025 के लिए सभी महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है।
स्किल डिपार्टमेंट के डिप्टी को-ऑर्डिनेटर ने डॉ. विशाल छाबड़ा ने बताया कि इसके अतिरिक्त महिलाओं में आत्मनिर्भरता और कॅरियर विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'पर्सनैलिटी डवलपमेंट एवं स्पोकन इंग्लिशÓ प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम निशुल्क संचालित किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को प्रभावी संचार और व्यावसायिक कौशल विकसित करने में सहायता मिलेगी। इससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी।
स्किल डिपार्टमेंट के डिप्टी को-ऑर्डिनेटर ने डॉ. विशाल छाबड़ा ने बताया कि इसके अतिरिक्त महिलाओं में आत्मनिर्भरता और कॅरियर विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'पर्सनैलिटी डवलपमेंट एवं स्पोकन इंग्लिशÓ प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम निशुल्क संचालित किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को प्रभावी संचार और व्यावसायिक कौशल विकसित करने में सहायता मिलेगी। इससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी।
No comments