Breaking News

चना दाल में 500 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी, रिटेल में अभी भी उछाल

त्योहारी सीजन में चना दाल के दामों में काफी गिरावट आई है। व्यापारियों का अनुमान है कि यह गिरावट और भी आ सकती है। भावों में मंदी का कारण मध्यप्रदेश में चने की नई फसल का आना और आस्ट्रेलिया से भारत में फसल का आयात होना माना जा रहा है।  इन कारणों से देशभर में चने की आवक बढ़ गई और डिमांड कमजोर होने से भाव डाउन चले गए। अगर पिछले तीन महीनों की बात करें तो चना दाल के भावों में 1500 से लेकर 1800 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आई है।  गंगानगर दाल एसोसिएशन के सचिव एवं डॉ.केडी लीला एंड संस के मालिक रविन्द्रदत्त लीला बताते हैं कि इन दिनों चना दाल के भाव 6600-6700 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास हैं।
आज से 15 दिन पहले यह भाव 7100 से 7200 रुपए प्रति क्विंटल थे। आज से करीब 3 महीने पहले चना दाल 8000 रुपए प्रति क्विंटल से भी ऊपर बिक चुकी है।

No comments