Breaking News

युवक ने फर्जी बीमा करके राशि हड़पी

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धन्नासर में रहने वाले एक युवक ने बोलेरो जीप का फर्जी बीमा करके बीमा की राशि 9 हजार 377 रुपए हड़प कर लिये। जीप का एक्सीडेंट होने पर पीडि़त ने क्लेम के लिए कोर्ट में वाद दायर किया, तो बीमा फर्जी होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर बीमा कम्पनी के फर्जी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव न्यौलखी निवास विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी कि मेरे जीजा अशोक कुमार निवासी सिरसा की बोलेरो जीप  अपने पास रखता है। जीप का बीमा करवाने के लिए धन्नासर निवासी मनीष रोझ से सम्पर्क किया।

No comments